Shreemad Bhagwat Katha Pandit Pankaj Madhur Narrates Nand Baba s Story नंद बाबा के घर पहुंचा कर वसुदेव ने की कृष्ण की रक्षा, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsShreemad Bhagwat Katha Pandit Pankaj Madhur Narrates Nand Baba s Story

नंद बाबा के घर पहुंचा कर वसुदेव ने की कृष्ण की रक्षा

Barabanki News - निन्दूरा के नारायणपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन पंडित पंकज मधुर जी महाराज ने नंद बाबा की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे भगवान ने देवकी और वसुदेव को गोकुल में नंदबाबा के घर पहुंचाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 23 May 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
नंद बाबा के घर पहुंचा कर वसुदेव ने की कृष्ण की रक्षा

निन्दूरा। क्षेत्र के बाबागंज के नारायणपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को कथा व्यास पंडित पंकज मधुर जी महाराज ने पंडाल में मौजूद श्रृद्धाओं को नंद बाबा की कथा सुनाई। कथावाचक ने कहा कि भगवान के चतुर्भूज रूप को देखकर जब देवकी ने बालरूप में आने का आग्रह किया तो भगवान ने कहा था कि इस रूप में तो वह पूरे समाज की रक्षा कर सकते हैं। लेकिन बालरूप में वह अपनी भी सुरक्षा नहीं कर सकते। यह सुनकर देवकी वसुदेव चिंता में पड़ गए। लेकिन भगवान ने उन्हें बताया कि वह चाहें तो उन्हें तत्काल गोकुल में नंदबाबा के घर पहुंचा सकते हैं।

ठीक इसी समय नंदबाबा को एक बेटी हुई, उस बेटी को अपने साथ यहां ले आए। भगवान की ही प्रेरणा से वसुदेव ने भगवान को गोकुल पहुंचा दिया और वहां से यशोदा की बेटी को अपने साथ ले आए। वह जैसे ही इस बेटी को लेकर कारागार में पहुंचे, सबकुछ सामान्य हो गया। आयोजक गया प्रसाद विश्वकर्मा विश्वनाथ यादव अमर चंद्रशेखर आदि श्रोता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।