एसडीएम न्यायिक के न्यायालय का किया बहिष्कार
Badaun News - तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायिक विजय कुमार मिश्रा की कार्यशैली के खिलाफ न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। 22 से 24 मई तक सभी अधिवक्ता न्यायालय में कार्य नहीं करेंगे। इस बहिष्कार के...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 23 May 2025 06:04 AM

तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायिक के न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को तहसील परिसर में हुई अधिवक्ताओं की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। तहसील बार के सचिव दिनेश कुमार कठेरिया ने बताया कि एसडीएम न्यायिक विजय कुमार मिश्रा की कार्यशैली के खिलाफ बीते दो दिन पहले से अधिवक्ताओं ने उनके न्यायालय का बहिष्कार कर दिया था। इसी क्रम में 22 मई से 24 मई तक तहसील के सभी अधिवक्ता एसडीएम न्यायिक के न्यायालय में कार्य नहीं करेंगे। वहीं,अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार से बुधवार को वादकारियों को वापस लौटना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।