समीक्षा बैठक में आयुक्त नाराज, प्रगति का निर्देश
Basti News - बस्ती में आयुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं में लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति में कमी पर...

बस्त। आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में आधा दर्जन बिन्दुओं पर पिछड़ने को लेकर आयुक्त ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें, जिससे प्रदेश में जनपद की रैंक बेहतर हो सके। समीक्षा बैठक में आयुक्त ने पाया कि मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सहकारी दुग्ध समिति, जलजीवन मिशन, 5वां वित आयोग ग्राम पंचायत, निपुण परीक्षा, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थित, पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण, फॉर्मर रजिस्ट्री योजना की प्रगति मंडल में खराब है।
इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। आयुक्त ने मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन के समस्त योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले। उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार प्रसार का निर्देश दिया। गोशालाओं की समीक्षा करते हुए पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि भूसा, चारा, पानी की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित हो। गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए आरएफसी को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष क्रय करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाढ़ की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ से बचाव हेतु समस्त आवश्यक तैयारी पूरी हो। नवजात शिशुओं का भ्रमण जनपद बस्ती में 66 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 91 प्रतिशत एवं सिद्धार्थनगर में 78 प्रतिशत मिला। यह मानक से कम है। यूनिसेफ की मॉनिटरिंग में पाया गया की आशाओं ने नवजात गृह भ्रमण मंडल में 85 प्रतिशत रहा। एसएनसीयू में कम्युनिटी रेफरल जनपद बस्ती में मेडिकल कॉलेज 41.3 प्रतिशत है। डिलीवरी के बाद मंत्र पोर्टल पर अप्रैल से मार्च तक बस्ती 96 प्रतिशत, संतकबीरनगर 87 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर 84 प्रतिशत है, जिसमें सुधार की आवश्कता है। डिविजनल हेल्थ कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ सुरेंद्र शुक्ल ने बताया कि प्रसव को बढ़ाने के लिए जनपद सिद्धार्थनगर में 20 प्रसव केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। मंडल में टीकाकरण में सुधार हेतु पांच नए कोल्डचेन प्वाइंट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है, जिनमें बस्ती में एक और सिद्धार्थनगर में चार है। शून्य से पांच साल बच्चों की मृत्यु रिपोर्टिंग प्रतिशत जनपद बस्ती मात्र 8.3 प्रतिशत ही है, जिसमे सुधार की जरूरत है। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार ने किया। डीएम रवीश गुप्ता, आलोक कुमार, राजा गणपति आर., सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सिद्धार्थनगर के डीडीओ जीपी कुशवाहा, संतकबीरनगर के डीएसटीओ एके श्रीवास्तव, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।