अच्छे चरित्र से होता है उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण
Basti News - बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल में सात दिवसीय शारीरिक, बौद्धिक एवं चरित्र निर्माण शिविर का पांचवां दिन मनाया गया। शिविर में 290 बच्चों ने भाग लिया, जहां उन्हें व्यायाम, जूडो-कराटे, सूर्य नमस्कार और अन्य...
बस्ती। सेंट जोसेफ स्कूल में चल रहे सनातन धर्म संस्था बस्ती के सात दिवसीय शारीरिक, बौद्धिक एवं चरित्र निर्माण शिविर के 5वें दिन सर्वांग सुन्दर व्यायाम, जूडो-कराटे, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, मनोरंजक खेल, निशानेबाजी आदि का प्रशिक्षण दिया गया। रिटायर्ड कर्नल केसी मिश्र ने बताया कि उत्तम स्वास्थ्य व अच्छे चरित्र से ही उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण होता है। जिससे व्यक्ति स्वयं के साथ-साथ परिवार, समाज व राष्ट्र की सेवा कर सकता है। शिविर में 290 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षक विनय पवार ने बच्चों को सर्वांग सुन्दर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार आदि का प्रशिक्षण दिया। सहायक प्रशिक्षक राहुल, अंश, मान्यता ने बच्चों को प्रशिक्षण में सहयोग किया।
राजेश मिश्र ने बौद्धिक सत्र में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के भीतर स्वावलंबन की भावना का विकास होता है। जिससे अध्ययन में भी उनकी रुचि बढ़ती है। उन्होंने हांडी रानी, जीजाबाई, वीर शिवाजी, राणा सांगा, महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र से बच्चों को अवगत कराया। प्रधानाचार्या एंजलीना फिलिप ने शिविर का महत्व और उत्तम राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर बच्चों से संवाद स्थापित किया। शिविर में बच्चों के जलपान, भोजन, फल आदि की व्यवस्था संस्था द्वारा कराई गई। आयोजन में अनुराग शुक्ल, इकबाल सिंह, वंदना मिश्रा, सविता मिश्रा, साजिया, शहाला, अनीशा श्रीवास्तव, काजल मिश्रा, प्रीती शुक्ला, आरती कौशल, अर्चना श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव, उषा श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव व अन्य ने योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।