Jharkhand High Court Hears Contempt Petition Over Devghar Land Dispute Next Hearing on June 9 देवघर के नाथबाड़ी जमीन विवाद पर हाईकोर्ट ने जवाब मांगा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand High Court Hears Contempt Petition Over Devghar Land Dispute Next Hearing on June 9

देवघर के नाथबाड़ी जमीन विवाद पर हाईकोर्ट ने जवाब मांगा

सरकार को जवाब दाखिल करने का दिया गया निर्देश, मामले में अगली सुनवाई नौ जून को की जाएगी

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 23 May 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
देवघर के नाथबाड़ी जमीन विवाद पर हाईकोर्ट ने जवाब मांगा

रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत में देवघर के नाथबाड़ी जमीन विवाद को लेकर दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने सरकार से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई नौ जून को होगी। इस दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि उक्त जमीन पर श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अस्थाई निर्माण कराया जा रहा है। मेला समाप्त होने के बाद उक्त संरचना को हटा दिया जाएगा। इस संबंध में राजेश्वर प्रसाद सिंह चंदेल की ओर से हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई है। प्रार्थी का कहना था कि उक्त जमीन की जमाबंदी रद्द कर दी गई थी।

पूर्व में हाईकोर्ट ने जमाबंदी के आदेश पर रोक लगा दी थी। बाद में कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। लेकिन अब उक्त जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है। सरकार की ओर से इसको लेकर टेंडर भी जारी किया गया है। जबकि इस जमीन पर हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। ऐसे में निर्माण करना कोर्ट की अवमानना है। सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता आशुतोष आनंद ने कहा कि उक्त जमीन पर सिर्फ श्रावणी मेले को लेकर अस्थाई निर्माण किया जा रहा है। कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए अगली सुनवाई नौ जून को निर्धारित की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।