169 Crore Fund Released for Supplementary Nutrition for Malnourished Children in Anganwadi Centers बच्चों को अनुपूरक पोषाहार देने को दिए 169 करोड़, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News169 Crore Fund Released for Supplementary Nutrition for Malnourished Children in Anganwadi Centers

बच्चों को अनुपूरक पोषाहार देने को दिए 169 करोड़

Lucknow News - - टॉपअप धनराशि नैफेड को देने का आदेश जारी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आंगनबाड़ी केंद्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 May 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों को अनुपूरक पोषाहार देने को दिए 169 करोड़

आंगनबाड़ी केंद्रों के छह महीने से लेकर तीन वर्ष तक के बच्चों व अति कुपोषित बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार देने के लिए 169 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। यह टॉपअप धनराशि नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नैफेड) को उपलब्ध कराई जाएगी। खाद्य पदार्थों के दाम निर्धारित मानक से अधिक होने पर अनुपूरक पोषाहार की यह धनराशि नैफेड को उपलब्ध कराई जाएगी। वर्ष 2025-26 में किसी भी तरह की कठिनाई अनुपूरक पोषाहार उपलब्ध कराने में न हो इसके लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को उपलब्ध कराई गई है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर नैफेड के माध्यम से अनुपूरक पोषाहार की आपूर्ति ली जाती है।

बीते दिनों चने की दाल की कीमत बढ़ने के कारण पोषाहार देने में कठिनाई आ रही थी। ऐसे में इस टॉपअप धनराशि की व्यवस्था की गई है। जिसके चलते अनुपूरक पोषाहार उपलब्ध कराने में अब किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होगी। फिलहाल अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बेहतर ढंग से अनुपूरक पोषाहार गुणवत्तापूर्ण ढंग से उपलब्ध कराया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।