Major Development in Arwal 87 km Road Construction Worth 73 Crores by MLA Mahanand Singh अरवल विधानसभा में 73 करोड़ की लागत से सड़क का कराया गया निर्माण, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMajor Development in Arwal 87 km Road Construction Worth 73 Crores by MLA Mahanand Singh

अरवल विधानसभा में 73 करोड़ की लागत से सड़क का कराया गया निर्माण

अरवल, निज संवाददाता।उन्होंने कहा कि भाजपा- जदयू के नेता के द्वारा मेरे द्वारा किए गए विकास कार्य को रोकने का भी प्रयास करते हैं लेकिन विपक्ष में रहते हुए हम अपने क्षेत्र के विकास करने में लगातार सफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 23 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
अरवल विधानसभा में 73 करोड़ की लागत से सड़क का कराया गया निर्माण

अरवल, निज संवाददाता। स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने कहा कि उनके प्रयास से अरवल विधानसभा में 73 करोड़ की लागत से 87 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा- जदयू के नेता के द्वारा मेरे द्वारा किए गए विकास कार्य को रोकने का भी प्रयास करते हैं लेकिन विपक्ष में रहते हुए हम अपने क्षेत्र के विकास करने में लगातार सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक दर्जन ऐसी सड़कें बनायी जा रही है जो तीन दशकों से जर्जर पड़ा हुआ था वैसे सड़क को बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावे अस्पताल, नहर की खुदाई, नाला निर्माण गांव के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम विधायक रहे या न रहे जनता के विकास को रुकने नहीं देंगे इसके लिए हमें जो भी संघर्ष आंदोलन करना पड़ेगा हम करने को तैयार हैं। प्रेस वार्ता में विधायक के अलावा भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव एवं भाकपा माले के वरिष्ठ नेता रविंद्र यादव सोयेब आलम उपस्थित थे। फोटो- 23 मई अरवल- 14 कैप्शन- अरवल विधानसभा में कराए गए विकास कार्य के बारे में मीडिया को जानकारी देते स्थानीय विधायक महानंद सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।