Awareness Campaign on Cancer Prevention Held in Arwal Schools for World Tobacco Day कैंसर बीमारी के प्रति स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAwareness Campaign on Cancer Prevention Held in Arwal Schools for World Tobacco Day

कैंसर बीमारी के प्रति स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक

अरवल में विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर कैंसर से बचाव के लिए विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उमैदाबाद के प्लस टू उच्च विद्यालय में डाक्टरों ने छात्रों को कैंसर के लक्षण और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 23 May 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
कैंसर बीमारी के प्रति स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक

अरवल, निज संवाददाता। विश्व तंबाकू दिवस पर 31 मई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिले के विभिन्न विद्यालयों में लगातार अभियान चलाकर कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के प्लस टू उच्च विद्यालय उमैदाबाद में कैंप लगाकर कैंसर से बचाव एवं कैंसर के लक्षण के बारे में वर्ग 9 से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गयी। डॉक्टर अर्पना चित्रांश, डाक्टर मुस्कान सिंह एवं उनके टीम के द्वारा कैंसर कैसे होता है एवं उसके बचाव लक्षण के बारे में विस्तार से विद्यालय के छात्र छात्राओं को बताया जा रहा है।

जागरूकता अभियान के तहत सभी छात्र छात्राओं को कहा गया कि तंबाकू से ही कैंसर फैलता है इसलिए तंबाकू को किसी भी हाल में उपयोग नहीं करें। कैंसर के कई लक्षण होते हैं जिसमें कहीं कोई लक्षण दिखे तो तुरंत सरकारी अस्पताल में पहुंचकर इलाज कराएं। कैंसर के सभी इलाज सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है एवं दवा नि: शुल्क दिया जाता है। कैंसर से बचाव के लिए सभी छात्राओं को जागरूक किया गया एवं इसके साथ ही बच्चों से अपील की गयी। इस मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय उमैराबाद के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार सभी शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यालय के छात्र उपस्थित है। फोटो- 23 मई अरवल- 15 कैप्शन- अरवल में कैंसर से बचाव के प्रति छात्र छात्राओं को जागरुक करते हुए चिकित्साकर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।