NDA Government s Development Achievements in Arwal Highlighted by BJP District President एनडीए सरकार में धरातल पर उतरी विकास योजनाएं : धर्मेन्द्र तिवारी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsNDA Government s Development Achievements in Arwal Highlighted by BJP District President

एनडीए सरकार में धरातल पर उतरी विकास योजनाएं : धर्मेन्द्र तिवारी

अरवल, निज संवाददाता।उन्होंने कहा कि अरवल बस स्टैण्ड से पुरानी अरवल, शाही मोहल्ला, बैदराबाद रोड सहित जिले के अन्य सड़कों का निर्माण एनडीए सरकार की उपलब्धि है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 23 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
एनडीए सरकार में धरातल पर उतरी विकास योजनाएं : धर्मेन्द्र तिवारी

अरवल, निज संवाददाता। देश व राज्य में एनडीए की सरकार में विकास की गंगा बहायी जा रही है। उक्त बातें मीडिया के समक्ष अरवल भाजपा भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि अरवल बस स्टैण्ड से पुरानी अरवल, शाही मोहल्ला, बैदराबाद रोड सहित जिले के अन्य सड़कों का निर्माण एनडीए सरकार की उपलब्धि है। इस सड़क का शिलान्यास प्रगति यात्रा के दौरान अरवल पहुंच कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पूर्व में ही किया जा चुका है। इस सड़क का शुभारम्भ कार्य के नाम पर अरवल विधायक महानंद सिंह के द्वारा अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जनता को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने आगे कहा कि ये वही लोग हैं जो कभी विकास चाहे ही नहीं हैं, इसके प्रवृत्ति में ही विकास नहीं है, ये क्या अरवल की जनता को विकास देंगे। ये लोग एनडीए सरकार की उपलब्धि पर अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए वाहवाही में अपनी पीठ थपथपाने के की कोशिश कर रहे हैं । एनडीए सरकार अरवल के विकास के लिए सदैव तत्पर है। एनडीए सरकार सर्व समाज एवं सर्व स्पर्शी नीतियों के साथ बिहार के लोगों की जन जन की विकास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।