Manda Area Unknown Middle-Aged Man Found Dead on Delhi-Howrah Railway Track रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsManda Area Unknown Middle-Aged Man Found Dead on Delhi-Howrah Railway Track

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव

Gangapar News - मांडा । मांडा क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर एक अज्ञात अधेड़ का शव मिला।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 23 May 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव

मांडा क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर एक अज्ञात अधेड़ का शव मिला। पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया। शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैकमैन ने मांडा थाने में सूचना दी कि दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर मांडा थाना क्षेत्र के मानपुर पेट्रोल पंप थाना के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात पुरुष का शव क्षत विक्षत दशा में पड़ा है। सूचना पर थाना मांडा के दरोगा विनय सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर काफी देर तक शिनाख्त का प्रयास किया।

शव किसी अधेड़ व्यक्ति है, जिसकी उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच है। अधेड़ चारखाने की लुंगी और हरे रंग का हाफ टीशर्ट पहने था। शव से कुछ दूर उसका कपड़े का जूता भी पड़ा था, लेकिन कोई भी परिचय पत्र या टिकट न होने से पहचान नहीं हो पायी। पुलिस का अनुमान है कि ट्रेन से यात्रा के दौरान नींद के चलते नीचे गिरने और ट्रेन के चपेट में आने से मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।