Fraud in Prayagraj 20 Lakh Rupees Stolen with Fake Documents फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैनामा, 20 लाख की ठगी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFraud in Prayagraj 20 Lakh Rupees Stolen with Fake Documents

फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैनामा, 20 लाख की ठगी

Prayagraj News - प्रयागराज के करेली में अशरफ खान से एक गिरोह ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन का बैनामा कर 20 लाख रुपये की ठगी की। जब अशरफ को सच्चाई का पता चला, तो वह दंग रह गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 23 May 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैनामा, 20 लाख की ठगी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। करेली के अशरफ खान से एक गिरोह ने फर्जी व कूटरचित दस्तावेज के आधार पर जमीन का बैनामा कर 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। अशरफ खान को जब सच्चाई पता चली, तो होश उड़ गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अशरफ खान की तहरीर के अनुसार शुजात हुसैन उर्फ टीपू व मोहम्मद इमरान उर्फ शेरू परिंदा ने साजिश के तहत करेली में टीनशेड लगी जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 15 लाख रुपये में सौदा तय किया है। इसका पांच लाख रुपये एडवांस भी दे चुके हैं लेकिन, बाकी रुपये का इंतजाम नहीं हो सका है।

उन्होंने अशरफ खान को 20 लाख रुपये का प्रस्ताव रखा है। दोनों आरोपियों ने तथाकथित मालिक व विक्रेता नियाज अहमद निवासी चकिया का फर्जी आधारकार्ड बनवाकर फर्जी नियाज अहमद बनकर 18 जुलाई 2024 को कार्यालय उपनिबंधन प्रथम सदर में बैनामा करा लिया। शुजात उर्फ टीनू, मोहम्मद इमरान उर्फ शेरू परिंदा, फज्जू लंगड़ा, सईदा हसन और दो अन्य लोगों ने मिलकर धोखाधड़ी की। थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।