Fraudulent Marriage Registration Case Filed Against Five in Uttarakhand धोखाधड़ी से शादी कराने पर महिला अधिवक्ता समेत पांच पर केस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFraudulent Marriage Registration Case Filed Against Five in Uttarakhand

धोखाधड़ी से शादी कराने पर महिला अधिवक्ता समेत पांच पर केस

Moradabad News - अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर ने महिला अधिवक्ता समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से विवाह पंजीकरण का केस दर्ज करने का आदेश दिया है। सचिन कुमार ने आरोप लगाया कि उसे जबरदस्ती ठाकुरद्वारा ले जाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 23 May 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
धोखाधड़ी से शादी कराने पर महिला अधिवक्ता समेत पांच पर केस

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर, उत्तराखंड ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी से विवाह पंजीकृत कराने के आरोप में महिला अधिवक्ता समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। ग्राम लालपुर, कुंडा निवासी सचिन कुमार पुत्र महावीर सिंह ने अपने अधिवक्ता संजीव कुमार आकाश के माध्यम से एसीजेएम कोर्ट काशीपुर में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि 8 अप्रैल 2024 को वह काशीपुर के लॉ कॉलेज जा रहा था। काशीपुर के आकांक्षा गार्डन के पास थाना ठाकुद्वारा क्षेत्र निवासी प्रिंसी, उसके पिता राजेंद्र सिंह, दो भाई अजय व अक्षय आदि जबरदस्ती दबाव बनाकर उसे ठाकुरद्वारा ले गए।

जहां उन्होंने महिला अधिवक्ता के कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर उसका विवाह पंजीकृत करा दिया। उसने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत विवाह पंजीकरण में लगे दस्तावेजों के बारे में सूचना मांगी तो पता लगा कि विवाह में पंडित की भूमिका निभाने वाला पंडित बाइक मैकेनिक है और रिश्ते में उसके चाचा हैं। इन लोगों ने उसकी झूठी शादी पंजीकृत कराकर धोखाधड़ी की है। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर अदालत ने पुलिस को पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।