Indian MLA Neeraj Kumar Praises Modi s Leadership in Military Actions Against Pakistan पहले मोदी अच्छे नहीं लगते थे, अब दिखाया 56 इंच का सीना : गोपाल मंडल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIndian MLA Neeraj Kumar Praises Modi s Leadership in Military Actions Against Pakistan

पहले मोदी अच्छे नहीं लगते थे, अब दिखाया 56 इंच का सीना : गोपाल मंडल

नवगछिया, निज संवाददाता। गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 23 May 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
पहले मोदी अच्छे नहीं लगते थे, अब दिखाया 56 इंच का सीना : गोपाल मंडल

गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियां बटोरीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, हजारों आतंकवादी मारे गए और सैकड़ों ड्रोन नष्ट किए गए। विधायक ने कहा, मोदी जी का सीना 56 इंच का है। पहले लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे, लेकिन अब उनके कामों ने लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई गई, जिससे वह अब भारत के सामने कमजोर पड़ गया है।

विधायक ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सैनिकों के सिर काटे जाते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता था। उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनमें अक्ल की कमी है और वे मोदी से इस्तीफा मांगते हैं, जबकि मोदी ने वह कर दिखाया जो विश्व देख रहा है। विधायक ने शहीद संतोष की बहादुरी की प्रशंसा की और कहा कि वह गोपालपुर विधानसभा का गौरव थे। उन्होंने बताया कि संतोष हाल ही में उनसे मिले थे और उनका काम करवाया गया था। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और जरूरत पड़ने पर पीओके को भी भारत में मिला लिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि शहीद संतोष का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और भारतीय सेना इसका बदला लेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।