भाजपा सरकार में मजबूत हुए चिकित्सा के सुविधा-संसाधन : बीएल वर्मा
Badaun News - केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत किया है और आयुष्मान भारत योजना से...

राजकीय मेडिकल कालेज में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट के उद्घाटन में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने चिकित्सा सुविधा और संसाधनों को मजबूत करने का किया है। कहा कि जब से केंद्र और यूपी में भाजपा की डबल इंजन सरकार आई है तब से मेडिकल कालेजों की संख्या डबल हो चुकी है। अब गरीबों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ता है मेडिकल कालेज और अस्पतालों में सभी सुविधा संसधान उपलब्ध हैं निशुल्क उपचार हैं। कहा कि गरीबों को अगर कहीं उपचार में पैसा की जरूरत पड़ती भी है तो उसके लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को लाभांवित कर दिया है।
हर गरीब को पांच लाख रुपये तक उपचार की गारंटी मोदी सरकार ने दी है। गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे। यूनिट और रक्तदान शिविर मुख्य अतिथि ने प्राचार्य डॉ. अरूण कुमार के साथ किया। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि मेडिकल कालेज को ब्लड कंपोनेट सेपरेशन यूनिट से एक बड़ा संसाधन मिला है। यह मरीजों के उपचार में बड़ा योगदान देगा। प्राचार्य डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ हमारे संस्थान के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। अब रक्त के विभिन्न अवयव जैसे आरबीसी, प्लाज्मा एवं प्लेटलेट्स-को पृथक कर मरीजों की विशेष आवश्यकताओं के अनुरूप उपचार को दे सकेंगे। यह सुविधा जीवन रक्षक साबित होगी, विशेषकर गम्भीर रोगियों, सर्जरी, कैंसर व डेंगू के मरीजों के लिए मैं सभी युवा डाक्टरों, फैकल्टी सदस्यों एवं नागरिकों से अपील करता हूं कि वे स्वैच्छिक रक्तदान को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझें और इस महाभियान से जुड़ें। यहां उप प्राचार्य डॉ. नेहा सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. अर्शिया मसूद सिद्दीकी, विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत सिंह एवं ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने एवं ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन को स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। इस मौके पर पैथोलॉजी विभाग डॉ. सुचेता यादव, डॉ. श्रवण कुमार भार्गव, डॉ. श्वेता कनौजिया, डॉ. ममता कनौजिया, डॉ. ऐश्वर्या, डॉ. ओशिन, डॉ. अनुभव एवं डॉ. मयंक, डॉ. मुक्त्याज हुसैन, डॉ. सीमा शरन, डॉ. अमृता बाजपेयी, डॉ. कोमल लोहचब, डॉ. लालेंद्र यादव, डॉ. आकांक्षा, डॉ. अमित कुमार, लैब टेक्नीशियन रजनीश कुमार पटेल, संतोष कुमार, प्रमोद एवं नर्सिंग स्टाफ कलपा यादव, चमन शामिल रहे। 12 ने किया रक्तदान कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 25 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 12 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। प्राचार्य एवं पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत सिंह तथा ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वैशाली सिंह द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं रक्तदान कार्ड वितरित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।