Hockey India Masters Cup First Tournament for Former Players in Chennai खेल : पहला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 18 जून से चेन्नई में, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHockey India Masters Cup First Tournament for Former Players in Chennai

खेल : पहला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 18 जून से चेन्नई में

पूर्व खिलाड़ियों के लिए पहला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 18 से 27 जून तक चेन्नई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। पुरुष वर्ग में 40+ और महिलाओं में 35+ उम्र के खिलाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
खेल :  पहला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 18 जून से चेन्नई में

नई दिल्ली, एजेंसी। पूर्व खिलाड़ियों के लिए पहला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 18 से 27 जून तक चेन्नई में खेला जाएगा। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को आयोजन स्थल और तारीखों की घोषणा की। टूर्नामेंट में पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। हॉकी इंडिया ने कहा, लीग के नियमों के तहत पुरुष वर्ग में 40 या उससे अधिक उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। महिलाओं में यह सीमा 35 वर्ष है। दोनों श्रेणियों में टीमों की घोषणा जल्दी की जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को अपनी प्रदेश ईकाइयों के पास पंजीयन कराना होगा। टूर्नामेंट लीग सह नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा।

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान असुंथा लाकड़ा ने कहा, इसका हिस्सा होना मेरे लिए भावनात्मक और रोमांचक पल है। हॉकी ने ही मुझे बनाया है। अब मुझे अपने साथ खेल चुके खिलाड़ियों के साथ फिर खेलने का मौका मिलेगा जो खास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।