Uttarakhand University Starts Admission Process for PhD PG and UG Courses भरसार विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsUttarakhand University Starts Admission Process for PhD PG and UG Courses

भरसार विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय ने नए शिक्षा सत्र के लिए पीएचडी, स्नाकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 24 जून तक मांगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 23 May 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
भरसार विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार ने नए शिक्षा सत्र के लिए पीएचडी से लेकर स्नाकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आवदेकों से ऑन लाइन फॉर्म 24 जून तक मांगे गए है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एसपी सती ने बताया कि विश्वविद्यालय में नए शिक्षकों की तैनाती के बाद अब प्रवेश शुरू हो गए है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली ने पांच सालों के लिए विश्वविद्यालय को मान्यता दी है। भरसार विश्वविद्यालय अब न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर में कृषि शिक्षा, अनुसंधान और प्रसार के क्षेत्र में भी योगदान देगा।

कहा कि परिषद की मान्यता के बाद अनुदान में कोई कमी नहीं होगी, जिससे सभी काम तीव्र गति से हो सकेंगे। वहीं विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रवेश परीक्षा प्रो. वीपी खंडूड़ी बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑन लाइन आवेदन की तिथि 23 मई से 24 जून तक रखी गई है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 13 जुलाई को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। बताया कि शैक्षिक सत्र 25-26 में स्नातक में 3, स्नाकोत्तर में 17 और पीएचडी में 11 पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित है। पीएचडी में 5 नए, एमएससी में 4 नए विषयों को शामिल किया गया है। बताया कि प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइड पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।