One-Day Reporting Workshop Organized by Youth Unity for Voluntary Action and Girls First Fund in Sundernagar युवा कार्यकर्ताओं ने सीखा रिपोर्ट लेखन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsOne-Day Reporting Workshop Organized by Youth Unity for Voluntary Action and Girls First Fund in Sundernagar

युवा कार्यकर्ताओं ने सीखा रिपोर्ट लेखन

सुंदरनगर में युवा संस्था (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) और गर्ल्स फर्स्ट फंड (जीएफएफ) के सहयोग से एक दिवसीय रिपोर्टिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 21 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 23 May 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
युवा कार्यकर्ताओं ने सीखा रिपोर्ट लेखन

पोटका। युवा संस्था (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं गर्ल्स फर्स्ट फण्ड ( जीएफएफ) के सहयोग से सुंदरनगर में एक दिवसीय रिपोर्टिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में युवा संस्था के कुल 21 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यशाला सत्र का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को रिपोर्ट लेखन, प्रोजेक्ट डोक्यूमेंटेशन और मीडिया रिपोर्टिंग के मूलभूत एवं व्यावहारिक पहलुओं की समझ देना था। कार्यशाला के प्रशिक्षक विकास श्रीवास्तव ने रिपोर्टिंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रोजेक्ट या सामाजिक गतिविधि की रिपोर्ट तैयार करते समय तथ्यात्मक डेटा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। एक स्पष्ट, संक्षिप्त और सटीक रिपोर्ट संस्था की कार्यप्रणाली को दर्शाने का सशक्त माध्यम बनती है।

कार्यशाला के दौरान संस्था के संस्थापक अरविंद तिवारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, किसी भी संस्था का डॉक्यूमेंटेशन उस संस्था के कार्यों का प्रमाण होता है। यह न केवल पारदर्शिता बढ़ाता है, बल्कि भविष्य में किसी भी मंच पर संस्था की उपलब्धियों को प्रस्तुत करने में सहायक होता है। कार्यशाला का समापन संस्था की परियोजना समन्वयक चांदमनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सभी सदस्यों ने सहयोग कि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।