Shooting Incident in Radhanagar Krishna Pad Ghosh Seriously Injured राधानगर में जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsShooting Incident in Radhanagar Krishna Pad Ghosh Seriously Injured

राधानगर में जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

उधवा के राधानगर गांव में कृष्णापद घोष (52) को गुरुवार रात बदमाशों ने गोली मार दी। वह राधानगर चौक से घर लौट रहे थे। गोली उनके कान के नीचे लगी। गंभीर स्थिति में उन्हें फरक्का के अस्पताल से मालदा रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 23 May 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
राधानगर में जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में कृष्णापद घोष (52) को बीते गुरूवार की रात गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 10.45 बजे कृष्णा पद घोष राधानगर चौक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उस पर फायर किया। गोली उसके कान के नीचे लगी है। जिसके बाद परिजन उसे लेकर फरक्का के नीजी अस्पताल में इलाज कराने ले गये। इधर घटना की सूचना मिलते ही राधानगर,राजमहल व तीनपहाड़ पुलिस राधानगर गांव पहुंच कर जांच-पड़ताल किया। शुक्रवार की सुबह उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मालदा रेफर कर दिया।

जहां शुक्रवार के दोपहर तक ऑपरेशन कर गोली निकला जा रहा था। घायल के पुत्र निताय घोष ने बताया कि मालदा स्थिति इडेन अस्पताल में ऑपरेशन की तैयारी चल रही है। उसने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसके पिताजी ने गुरुवार की शाम को राधानगर थाना में गांव के ही बासुदेव घोष, संतोष घोष व पवति देवी के विरुद्ध जान मारने की धमकी देने के आरोप में आवेदन देकर घर लौट रहे थे। इसी बीच उक्त नामजद लोगों ने पिता पर जानलेवा हमला किया। इस संबंध में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि घायल का फर्द बयान लेने के लिए पुलिस पदाधिकारी को मालदा भेजा गया है। इधर आरोपी की तालाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।