पौड़ी में भवनकर में नहीं होगी बढ़ोत्तरी
नगरपालिका की बोर्ड बैठक में शहर की समस्याओं पर चर्चा की गई और 2025-26 का वार्षिक बजट 24 करोड़ 66 लाख रुपये पारित किया गया। पिछले वर्ष का बजट 22 करोड़ 66 लाख था। बैठक में नाला गैंग गठन, स्ट्रीट लाइट...

नगरपालिका की बोर्ड बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान नगर पालिका पौड़ी के 2025-26 का वार्षिक बजट 24 करोड़ 66 लाख को ध्वनिमत से पारित किया गया। बताया गया कि बीते वर्ष पालिका का वार्षिक बजट 22 करोड़ 66 लाख था। जो तीन करोड़ बढ़ गया। इस दौरान जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव के सफल आयोजन पर विस्तार चर्चा की गई। पालिका सभागार में आयोजित बैठक में बोर्ड ने 2 वाटर टैंक खरीददारी को अनुमोदन दिया। वार्ड स्तर पर निर्माण कार्यों के लिए 10 लाख की सीमा को बढ़ाकर 15 लाख किया गया है। पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने बताया कि बोर्ड बैठक में भवनकर में बढ़ोत्तरी नहीं करने का प्रस्ताव किया गया है।
इसके साथ ही आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए 10 कार्मिकों का नाला गैंग गठित किया गया है। जो पूरे बरसात में नालियों की साफ-सफाई का ध्यान रखेगा। कहा पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पोल नंबरिंग की जाएगी। इस दौरान सदन में किराएदारी, लीज संबंधी शासनादेश के प्रति रोष जताया गया। बैठक में पौडी नगर को पर्यटन के पटल पर लाने के लिए लघु फिल्म का विमोचन किया गया। जिसमें पर्यटन नगरी पौड़ी के सभी धार्मिक व रमणीक पर्यटक स्थलों, होटल रेस्टोरेंटों और प्राकृतिक दृश्यों को फिल्माया गया है। बैठक में सभासद सूरज बिष्ट, शुभम रावत, सुमन, अरविंद रावत, बृजमोहन सिंह, सुमित्रा, संगीता रावत, प्रदीप असवाल, युद्धवीर सिंह रावत, गौरव सागर, रेखा देवी आदि मौजूद रहे। संचालन अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।