UP Madarsa Board Result 2025: यूपी मदरसा बोर्ड मौलवी मुंशी और आलिम का रिजल्ट घोषित, ये हैं टॉपर
यूपी मदरसा बोर्ड ने शुक्रवार को मौलवी (सेकेंडरी अरबी), मुंशी (सेकेंडरी फारसी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी/फारसी) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया।

madarsaboard.upsdc.gov.in , UP Madarsa Board Result : उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने शुक्रवार को मौलवी (सेकेंडरी अरबी), मुंशी (सेकेंडरी फारसी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी/फारसी) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी यूपी मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट www.madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार 68423 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। कुल 87.66 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। मौलवी-मुंशी में 85.07 और आलिम में 94.62 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने परीक्षा परिणाम जारी किया।
Direct Link
मौलवी (सेकेंडरी अरबी), मुंशी (सेकेंडरी फारसी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी/फारसी) की परीक्षाएं 22 फरवरी को समाप्त हुई थीं। 17 से 22 फरवरी के बीच हुई परीक्षा के लिए 88082 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 68423 ने परीक्षा दी थी। घोषित परीक्षा परिणामों के अनुसार मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी) में 42439 और आलिम (सीनियर सेकेण्डरी) में 17544 विद्यार्थी पास हुए।
ये हैं टॉपर
मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी) में अमेठी के मोहम्मद आकिब ने पूरे प्रदेश में टॉप किया। उन्होंने 89.33 प्रतिशत नंबर हासिल किए। आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में मुरादाबाद के फुरकान अली ने प्रदेशभर में टॉप करते हुए 95% नंबर हासिल किए।
परीक्षा प्रदेशभर के 71 जिलों में 439 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।