Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRailway Increases Water Supply Amid Severe Heat DRM Inspects Passenger Facilities
डीआरएम ने जंक्शन पर देखीं यात्री सुविधाएं, पेय जल व्यवस्था सुधार को निर्देश
Bareily News - भीषण गर्मी के कारण रेलवे ने पानी की सप्लाई बढ़ा दी है। डीआरएम ने जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और कहा कि वेटिंग हाल में पंखा और कूलर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने पेयजल की सप्लाई पर ध्यान...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 23 May 2025 03:26 PM

भीषण गर्मी के कारण रेलवे में पानी की सप्लाई बढ़ गई है। शुक्रवार को डीआरएम ने जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया। तमाम यात्री पेड़ के नीचे बैठे थे। डीआरएम ने कहा, साधारण वेटिंग हाल में पंखा कूलर आदि की व्यवस्था की जाए। पेय जल की सप्लाई बाधित नहीं होनी चाहिए। जितने भी प्याऊ लगे हैं, उनकी नियमति चेकिंग की जाए। जो फूड स्टॉल हैं, उनकी भी अधिकारी जांच पड़ताल करें। जिससे कोई खाद्य वस्तु यात्री को खराब न बेची जाए। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। प्लेटफार्म, टिकट विंडो, पार्सल सर्कुलेटिंग एरिया, एसी वेटिंग हाल आदि का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।