COVID-19 Surge Uttar Pradesh Hospitals on High Alert Preparedness Measures in Place कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCOVID-19 Surge Uttar Pradesh Hospitals on High Alert Preparedness Measures in Place

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Bagpat News - - अपर निदेशक ने जारी किए निर्देशकोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्टकोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्टकोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्टकोरो

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 23 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयों को कोरोना के मद्देनजर अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है। इसको लेकर स्वास्थ्य महकमे ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला अस्पताल में 50 बेड का कोरोना वार्ड बना हुआ है। जिसमें वेंटिलेंटर से लेकर आक्सीजन सपोर्ट और आईसीयू की सुविधाएं हैं। कोरोना को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से इस वार्ड में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने का काम शुरू करा दिया है। आक्सीजन सपोर्ट से लेकर वेंटिलेटर आदि चेक किए जा रहे हैं।

देखा जा रहा है कि ये क्रियाशील हैं, या नहीं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए कि इन सभी व्यवस्थाओं की नियमित जांच, परीक्षण और आवश्यक रखरखाव किया जाए। --------- बचाव के नियमों का कराया जाएगा पालन जिला अस्पताल के सीएमएस डा. महेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि कोरोना से बचाव के नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। अभी चिकित्सा विभाग ने अधिकारिक रूप से कोई गाइडलाइन नहीं दी है, मगर एहतियातन तौर पर सभी को अलर्ट जारी कर दिया है। -------- जिले में नहीं है कोई केस, पैनिक होने की जरूरत नहीं सीएमओ डा. तीरथलाल ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामले जरूर निकले हैं, लेकिन बागपत में अभी कोरोना का कोई केस नहीं है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के पास में आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे इंतजाम हैं। -------- कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश कोविड-19 सर्विलांस सिस्टम को दुरुस्त किया जाएं जिन मरीजों में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी अनिवार्य रूप से जांच की जाएं। कोविड-19 से संबंधित सभी सूचनाएं रोजाना इंटिग्रेटेड हेल्थ इनफॉरमेशन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाएं। ऑक्सीजन प्लांट को चेक करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।