Faridabad Police Arrest Main Accused in Rs 1 Crore Extortion Case कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Police Arrest Main Accused in Rs 1 Crore Extortion Case

कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में एक कपड़ा कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रंकित उर्फ रितिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नकदी, कारतूस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 23 May 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। कपड़ा कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रंकित उर्फ रितिक निवासी गाजीपुर डबुआ के रूप में हुई है। उससे नकदी, कारतूस और मैगजीन बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। यह है मामला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि न्यू जनता कॉलोनी निवासी यश अरोड़ा ने पुलिस थाना सारन में शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, जब उनके पिता हरिद्वार में थे, तब उन्हें रंकित नाम के युवक ने फोन कर एक करोड़ रुपये की मांग की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी।

उसी रात दो युवकों ने उनके घर आकर गाली-गलौज की और गेट पर गोलियां चलाकर फरार हो गए। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की। लोगों में अपना भय बनाने के लिए मांगी रंगदारी पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने मुख्य आरोपी रंकित को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने यह वारदात इलाके में डर पैदा करने और अपनी धाक जमाने के लिए की थी। उसने सहआरोपी कमल की पत्नी के मोबाइल से कारोबारी को धमकी भरा कॉल किया था। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस ने आरोपी के पास से 50 हजार रुपये नकद, 22 कारतूस और एक खाली मैगजीन बरामद की है। रंकित पर पहले भी हत्या सहित चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।