121 व्यक्तियों के खातों में पहुंची 9.165 लाख की मदद
Bahraich News - बहराइच में आपदाओं से प्रभावित 121 लोगों को आर्थिक सहायता दी गई है। जिलाधिकारी मोनिका रानी के अनुसार 9 लाख रुपये से अधिक की सहायता विभिन्न तहसीलों में वितरित की गई। महसी, नानपारा, पयागपुर, मिहींपुरवा...

बहराइच,संवाददाता। जिले के अलग-अलग तहसीलों में आपदाओं से प्रभावित 121 लोगों को आर्थिक मदद उनके खातों में भेजी गई है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि नौ लाख रुपये से अधिक सहायता दी गई है। तहसील महसी में 54 व्यक्तियों के बैंक खातों में तीन लाख 56 हजार 500, नानपारा में 15 व्यक्तियों को 95 हजार, पयागपुर में छह व्यक्तियों को 34 हजार 500, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 23 व्यक्तियों को दो लाख 69 हजार, तहसील सदर में 15 व्यक्तियों को एक लाख 12 हजार व तहसील कैसरगंज में एक व्यक्ति को तीन हजार की आर्थिक मदद दी गई है। कुल 114 व्यक्तियों के को लाख 70 हजार रुपये खातों में भेजी गई है।
इसी प्रकार अन्य आपदा में तहसील महसी में दो व्यक्तियों को गृह अनुदान सहायता के रूप में आठ हजार, तहसील पयागपुर में एक व्यक्ति के बैंक खाते में 6,500 व नानपारा में चार व्यक्तियों के बैंक खातों में 32 हजार की धनराशि गृह अनुदान के रूप में दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।