क्वालिटी बार प्रकरण: आजम पर 28 मई को तय हो सकते हैं आरोप
Rampur News - सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। क्वालिटी बार मामले में आरोप तय नहीं हो सके। अब आरोप तय करने की तारीख 28 मई को निर्धारित की गई है। इस...

शहर के चर्चित क्वालिटी बार प्रकरण में सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए लेकिन, उन पर आरोप तय नहीं हो सके। अब आरोप तय करने के लिए 28 मई की तारीख तय की गई है। इस दौरान सभी आरोपी कोर्ट में मौजूद रहेंगे। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में हाईवे स्थित क्वालिटी बार का यह चर्चित मामला रहा है, जिसमें 21 नवंबर 2019 को क्वालिटी बार के स्वामी गगन अरोड़ा की शिकायत पर तत्कालीन राजस्व निरीक्षक अनंगराज सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि आजम खां ने मंत्री रहते हुए जिला सहकारी संघ की जमीन पर बने क्वालिटी बार की 302 वर्ग मीटर जगह को अपनी पत्नी को 1200 रुपये किराये पर नाम कर दिया था।
बाद में इसमें आजम खां के बेटे को भी सह किरायेदार के रूप में दर्शा दिया गया था। उस समय जिला सहकारी संघ के चेयरमैन जफर अली जाफरी थे। उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया था। पुलिस ने चेयरमैन सैयद जफर अली जाफरी, आजम खां की पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा व बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला को नामजद किया था। मुकदमे की जांच कर तीनों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से इस मुकदमे की अग्रिम विवेचना करने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था। न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल त्यागी ने आजम खां को भी धोखाधड़ी, साक्ष्य नष्ट करने और आपराधिक षड़यंत्र रचने का आरोपी बनाते हुए एडिशनल चार्जशीट दाखिल की थी। शुक्रवार को इस केस में पत्रावली वास्ते चार्ज नियत थी। लिहाजा, सपा नेता आजम खां वीसी के जरिए सीतापुर जेल से कोर्ट में पेश हुए। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को चार्जफ्रेम नहीं हो सके हैं, अब इस केस में अदालत ने चार्जफ्रेम के लिए 28 मई की तारीख मुकर्रर की है। ------------- गवाह को धमकाने में सुनवाई 17 जून को रामपुर। सपा नेता आजम खां पर दर्ज गवाह को धमकाने के केस में शुक्रवार को सुनवाई टल गई। एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में इस केस में अब 17 जून को सुनवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।