सूर्यगढ़ा में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा
सूर्यगढ़ा में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा

कजरा,एक संवाददाता। स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा बीते माह लखीसराय में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात को लेकर कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इसको लेकर अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया है। उसके बाद जिले का राजनीतिक पारा चढ़ गया। गुरुवार की देर शाम सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल कजरा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने सूर्यगढ़ा में मेडिकल कॉलेज खुलवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे।
स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि कजरा नरोत्तमपुर हाई स्कूल को लगभग 31 एकड़ की जमीन है जो राज्यपाल के नाम से है। ऐसे में कजरा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा सकती है। सरकार को मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से जमीन खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वहीं कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक से आदिवासी बहुल कजरा में एकलव्य विद्यालय भी शीघ्रता शीघ्र खुलवाने का अनुरोध किया। श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामले को लेकर वह जिलाधिकारी से बात करेंगे। कजरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से उठाए गए विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री से बात कर पुनः ठहराव दिलवाए जाने का आश्वासन लोगों को दिया। वहीं उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार भारी मतों के साथ बिहार में सरकार बनाएगी। विपक्षी पार्टियां सीटों के लिए तरस जाएगी। भारत-पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है और इस युद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। पाकिस्तान की करारी हार हुई है। उन्होंने भारतीय सैनिक की वीरता को नमन करते हुए उन्हें सेल्यूट किया। मौके पर कजरा भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, मोहम्मद अकबर अली, नेपाली सिंह, अजय सिंह,रंजीत पासवान,हेमंत कुमार हिमांशु, दिलीप चंद्रवंशी ,सुबोध तांती, शिक्षक रविकास कुमार, राजकुमार महतो, कमलकांत,वीरेंद्र सिंह, अरविंद महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।