Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsChairman Mohan Lal Saini Advocates for Employment Awareness Among Unemployed Youth in District
डीसीबी चेयरमैन मोहन लाल सैनी सम्मानित
Rampur News - जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहन लाल सैनी ने जिला उद्योग केंद्र में राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए जागरूकता की आवश्यकता बताई। सहायक प्रबंधक पुष्पराज...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 24 May 2025 03:58 AM

जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहन लाल सैनी ने जिला उद्योग केंद्र में जाकर राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर प्रबंधक से मुलाकात की कहा कि जिले के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए समाज के बेरोजगारों को जागरूक करना जरूरी है।इस अवसर पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर भी विचार विमर्श किया गया।सहायक प्रबंधक पुष्पराज सिंह ने बताया जनपद में सरकार की योजनाओं को लेकर समाज के बीच युवाओं को जागरूक किया जा रहा है, सहायक प्रबंधक द्वारा चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एमपी सिंह अमित आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।