एक दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया
एक दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया

सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि प्रखंड के टोरलपुर पंचायत के मुस्तफापुर मिल्की गांव में शुक्रवार को जिला मत्स्य विभाग कार्यालय की ओर से मछुआरों के लिए एक दिवसीय मत्स्य प्रत्यक्षण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें सूर्यगढ़ा और चानन प्रखडों के करीब दो सौ मछुआरों ने भाग लिया। जिला मत्स्य पदाधिकारी रंजीत कुमार,अन्य अधिकारियों राखी कुमारी,शिल्पी कुमारी, धीरज कुमार,जिला परिषद सदस्य रविराज कुमार समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने कहा कि आगामी जून से अगस्त तक जलकरों से मछली मारने पर विभाग की ओर से पाबंदी लगाई गई है। केन्द्र सरकार की ओर से एक योजना में मछुआरों को पंद्रह सौ राशि का शुल्क देकर आनलाइन आवेदन-पत्र देना है।इसके
एवज में मछुआरों को तीन माह तक पंद्रह सौ रुपए कर के मिलेंगे। जो मछुआरे बाजार में मछलियां बेचते हैं ,उन्हें साढ़े चौदह हजार का कीट प्रदान किया जाएगा।इसके लिए भी ऐसे मछली बिक्री का कार्य करने वाले मछुआरों को आनलाइन आवेदन-पत्र देना होगा। किसी भी घर से अठारह से साठ साल की उम्र वाले एक से अधिक सदस्य इसके लिए आवेदन आन लाइन कर सकते हैं। इन अधिकारियों और अतिथियों का स्वागत भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।