Railway Minister Ashwini Vaishnaw Urged to Restore Goods Shed and Halt Trains at Lakhisarai Station रेल मंत्री से माल गोदाम संचालन व ट्रेन ठहराव का मांग किया, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRailway Minister Ashwini Vaishnaw Urged to Restore Goods Shed and Halt Trains at Lakhisarai Station

रेल मंत्री से माल गोदाम संचालन व ट्रेन ठहराव का मांग किया

रेल मंत्री से माल गोदाम संचालन व ट्रेन ठहराव का मांग किया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 24 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
रेल मंत्री से माल गोदाम संचालन व ट्रेन ठहराव का मांग किया

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता पटना से विशेष ट्रेन से मुंगेर जाने के क्रम में लखीसराय स्टेशन पर रुके केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बिहार दैनिक यात्री संघ के जिला इकाई एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर लखीसराय स्टेशन पर माल गोदाम का पुनर्स्थापना और कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव का मांग किया। चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आवेदन की प्रति स्थानीय विधायक सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं डीएम मिथिलेश मिश्र को देते हुए दोनों मांग पर जनहित में गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करने का मांग किया। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री से दानापुर मंडल के अंतर्गत लखीसराय जंक्शन को अपग्रेड उच्च श्रेणी के स्टेशन का दर्जा देने एवं कुल स्टेशन पर ठहरने वाले सभी ट्रेनों का ठहराव यहां भी देने का मांग किया।

रेल मंत्री से लखीसराय स्टेशन पर 15 लाख यात्रियों को प्रभावित करने दो विधानसभा के साथ अतिरिक्त दो विधानसभा क्षेत्र को प्रभावित करने की बात बताई गई। दो तीर्थ स्थल लखीसराय के अशोक धाम और जमुई सिकंदरा के लछुआड़ स्थित भगवान महावीर जन्म स्थली आवागमन का मुख्य केंद्र लखीसराय रेलवे स्टेशन के बारे में बताया। इसके अलावा लखीसराय के एक बड़ी व्यापारिक मंडी के बारे में भी उन्हें बताया गया। जिला का दर्जा प्राप्त हुए लगभग 30 वर्ष हो चुका है, लेकिन रेलवे की ओर से इस स्टेशन को नजर अंदाज हमेशा किया जाता रहा है। सभी प्रमुख गाड़ियों का ठहराव जो कि राजस्व, धार्मिक स्थल, जिला मुख्यालय, आबादी जनसंख्या एवं व्यापारिक दृष्टिकोण को देखते हुए लखीसराय को मिलना चाहिए लेकिन इन सभी गाड़ियों का स्टॉपेज किऊल स्टेशन पर दिया गया है। गरीब रथ, हमसफर एक्सप्रेस, हावड़ा हरिद्वार, उपासना, ब्रह्मपुत्र मेल एवं पूर्व एक्सप्रेस सहित प्रमुख ट्रेन का ठहराव लखीसराय में देने का मांग वर्डर्ग्षद गौतम कुमार सहित कईने संयुक्त रूप से किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।