Former MLA Abdullah Azam Appears in Court for Multiple Cases Including Assault and Fraud पूर्व विधायक अब्दुल्ला कोर्ट में पेश, दर्ज कराए बयान, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFormer MLA Abdullah Azam Appears in Court for Multiple Cases Including Assault and Fraud

पूर्व विधायक अब्दुल्ला कोर्ट में पेश, दर्ज कराए बयान

Rampur News - सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम शुक्रवार को कोर्ट में कई मामलों में पेश हुए। क्वालिटी बार के मामले में गगन लाल ने उनके खिलाफ लूटपाट और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। गगन लाल की तबियत खराब होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 24 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक अब्दुल्ला कोर्ट में पेश, दर्ज कराए बयान

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम क्वालिटी बार समेत कई मुकदमों के सिलसिले में शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुए। यहां मारपीट के एक मामले में उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए। मालूम हो कि क्वालिटी बार के स्वामी गगन लाल ने अब्दुल्ला आजम, आले हसन खां समेत कई के खिलाफ लूटपाट, धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसका ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। इस केस में शुक्रवार को सुनवाई थी। जिसमें आरोपी अब्दुल्ला आजम खां कोर्ट में पेश हुए। लेकिन, वादी गगन लाल बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में स्थगन प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी तबियत खराब है और यादाश्त चली गई है।

उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय दिया जाए। जिस पर कोर्ट ने उनका प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 10 जून की तारीख मुकर्रर की है। वहीं दूसरी ओर, पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम और भाजपा नेता फसाहत अली खां शानू के खिलाफ पूर्व में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। शानू उस समय सपा में थे और आजम खां के मीडिया प्रभारी हुआ करते थे। शुक्रवार को इसी केस में बयान दर्ज कराने के लिए अब्दुल्ला आजम और फसाहत अली खां शानू कोर्ट पहुंचे। दोनों ने अपने-अपने बयान दर्ज कराए। इस मामले में अगली सुनवाई दो जून को होगी। ------------ पैनकार्ड-पासपोर्ट मामले में गवाह डिस्चार्ज रामपुर। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड मामले में शुक्रवार को उनके अधिवक्ता ने गवाह फरीदा बी को डिस्चार्ज किया। इस केस में अब्दुल्ला आजम खां कोर्ट में पेश हुए लेकिन, गवाही नहीं हो सकी। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि इस केस में अगली सुनवाई 30 मई को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।