Vande Bharat Express Stone Pelting Incident Suspect Detained by RPF वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले आरोपी को हिरासत में लिया , Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsVande Bharat Express Stone Pelting Incident Suspect Detained by RPF

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले आरोपी को हिरासत में लिया

Rampur News - आरपीएफ ने मेरठ से लखनऊ और देहरादून से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के आरोप में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। आरोपी को नगरिया सादात स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 24 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले आरोपी को हिरासत में लिया

मेरठ से लखनऊ और देहरादून से लखनऊ चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारने के आरोपी को आरपीएफ ने हिरासत में लिया है। आरोपी को नगरिया सादात स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ ने बताया कि बुधवार सुबह सीबीगंज के पास मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर गुरुवार को भी नगरिया सादात क्षेत्र में देहरादून जाने वाली वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। शाम को वापसी में फिर से देहरादून-लखनऊ एक्सप्रेस पर पत्थर फेंका गया। दो दिन में तीन बार पत्थर फेंकने की घटना होने पर रेल बोर्ड के निर्देश पर आरोपी की तलाश में आरपीएफ बरेली और रामपुर स्टेशन की चार टीमें लगाई गईं।

सीबीगंज से नगरिया सादात तक रेल ट्रैक किनारे छानबीन की गई। ट्रेनों के कैमरों के फुटेज भी चेक किए। आरपीएफ रामपुर की टीम ने नगरिया सादात के पास से संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। वर्जन वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वंदेभारत के फुटेज मंगवाए गए हैं, उसे चेक करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - मोहम्मद असलम, असिस्टेंड कमांडेंट, आरपीएफ, मुरादाबाद उत्तर रेलवे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।