ईओ ने ठेका फर्म को थमाया कारण बताओ नोटिस
Bagpat News - एक सप्ताह में समस्याओं का निस्तारण नहीं करने पर होगी कारवाईईओ ने ठेका फर्म को थमाया कारण बताओ नोटिसईओ ने ठेका फर्म को थमाया कारण बताओ नोटिसईओ ने ठ

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद नगर पालिका प्रशासन भूदेवा वेंचर्स फर्म के खिलाफ एक्शन मोड पर आ गया है। ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने फर्म को तीन बिंदुओं पर कार्यवाही को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में फर्म को एक सप्ताह में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि बीते सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक सफाई कर्मचारियों ने वेतन कटौती, पीएफ और मेडिकल कार्ड को लेकर हड़ताल कर दी थी। ईओ और चेयरमैन के मांगे पूरी किए जाने की शर्त पर सफाई कर्मचारियों हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट गए थे।
अब इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने भूदेवा वेंचर्स फर्म को तीन बिंदुओं पर कारण बताओं नोटिस भेजा है। जिसमें उन्होंने सफाई कर्मचारियों को 412 रुपए प्रतिदिन का वेतन दिए जाने, अभी तक जितना भी वेतन कम दिया गया है उसे सफाई कर्मचारियों से सामंजस्य बनाकर भुगतान किए जाने, 412 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पिछले कुल महीनों का पीएफ दिए जाने और सभी सफाई कर्मचारियों के ईएसआईसी मेडिकल कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कारण बताओ नोटिस में भूदेवा वेंचर्स फर्म को एक सप्ताह का समय दिया है। जारी नोटिस में भूदेवा वेंचर्स द्वारा तीनों बिंदुओं पर कार्यवाही नहीं किए जाने की दशा में नगर पालिका से संविदा समाप्त किए जाने की चेतावनी दी गई है। ------------ कोट - भूदेवा वेंचर्स फर्म को सफाई कर्मचारियों से तालमेल बिठाने और उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का नोटिस जारी किया है। इस माह के अंत तक यदि सफाई कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो कंपनी के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। कृष्ण कुमार भड़ाना, ईओ बागपत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।