विवाहिता की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
भगवानपुर,संवाददाता। सड़क दुर्घटना में गुरुवार को हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आसप

सड़क दुर्घटना में गुरुवार को हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों आदि के माध्यम से मामले की पड़ताल शुरु कर दी है। बीते गुरुवार को भगवानपुर में ट्रक की चपेट में आने से 25 वर्षीय फुलबिंद्रा की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके बाद मृतक के भाई पिन्नू निवासी पनियाला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।