After IAS PCS now 27 PPS officers are transferred in UP check list यूपी में एक बार फिर अफसरों के तबादले, IAS, PCS के बाद अब 27 PPS के ट्रांसफर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAfter IAS PCS now 27 PPS officers are transferred in UP check list

यूपी में एक बार फिर अफसरों के तबादले, IAS, PCS के बाद अब 27 PPS के ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। योगी सरकार ने 27 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस सूची में देवेंद्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर नियुक्त किया गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 May 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक बार फिर अफसरों के तबादले, IAS, PCS के बाद अब 27 PPS के ट्रांसफर

यूपी में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने इस बार 27 PPS के तबादले किए हैं। देवेंद्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, पीटीएस सुल्तानपुर भेजा गया है। वहीं अमित कुमार पांडेय को सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस जालौन भेजा गया है। इसके अलावा नईम खान मंसूरी पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, गणेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक आरीटीसी चुनार मिर्जापुर बनाया गया है।

संत प्रसाद उपाध्याय को पुलिस उपाधीक्षक मुजफ्फरनगर से सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, अवनीश कुमार गौतम को पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर से सहायक सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएएसी मेरठ, अभिषेक प्रताप अजेय को पुलिस उपाधीक्षक कुशीनगर से पुलिस उपाधीक्षक कन्नौज, राकेश प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ से कुशीनगर पुलिस उपाधीक्षक, आशुतोष मिश्रा को पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या से पुलिस उपाधीक्षक प्रतापगढ़ भेजा गया है।

वहीं उदय प्रताप सिंह-1 को सहायक सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, अरुण कुमार राय-1 को पुलिस उपाधीक्षक झांसी, सुरेंद्र नाथ यादव को पुलिस उपाधीक्षक/स्टाफ ऑफिसर लखनऊ, अमित चौरसिया को सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर, नरेश कुमार को मण्डलाधिकारी (वीके) गाजियाबाद, अमित प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एएनटीए लखनऊ, मनोज कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक संभल, दीपशिखा अहिरवन को सहायक सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा भेजा गया है।

सोहराव आलम को पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे झांसी, सौरभ कुमार वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक कानपुर देहात, आदित्य कुमार गौतम को सहायक सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, कर्णसिंह यादव को सहायक सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएससी झांसी, अंबुजा त्रिवेदी को पुलिस उपाधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ, अंकित कुमार-II को पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी मुख्यालय लखनऊ, गौरव कुमार त्रिपाठी को पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद, अशोक कुमार सिंह-IV को पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद, कमलेश कुमार को पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़, अंकित कुमार-I को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:दिव्यांग स्कूलों में शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती, वेटेज भी मिलेगा; योगी का आदेश
ये भी पढ़ें:यूपी में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई DM समेत 14 IAS और 6 PCS के तबादले

नवनीत सेहरा सीडीओ सिद्धार्थनगर बने और छह पीसीएस के तबादले

शासन ने एक आईएएस और छह पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किए हैं। आईएएस अधिकारी नवनीत सेहरा को संयुक्त प्रबंध निदेशक उप्र सहकारी चीनी मिल्स संघ तथा अपर आयुक्त आबकारी से मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया गया है।

पीसीएस अधिकारियों में अमित कुमार राठौर तृतीय मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर से कुलसचिव हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि कानपुर नगर, विकास कश्यप नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से एडीएम (नगर) गाजियाबाद बनाए गए हैं। पंकज प्रकाश राठौर एसडीएम मेरठ से नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर, हिमांशु प्रकाश उप आवास आयुक्त आवास विकास परिषद लखनऊ से प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ, अजय मिश्रा एसडीएम मुरादाबाद से कुलसचिव डा. भीमराव अंबेडकर विवि आगरा और उदित नारायण सेंगर एसडीएम उन्नाव से एसडीएम मेरठ बनाए गए हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |