राकेश्वरी मंदिर परिसर में योगाभ्यास कराया
आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांसी में हरित योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक लाभ को बढ़ावा देना है। योग शिविर में...

आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयुष एवं आयुर्वेदिक शिक्षा विभाग तथा राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त सहयोग से रांसी स्थित राकेश्वरी मंदि में हरित योग नामक विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कहा गया कि योग शारीरिक और मानसिक लाभ प्रदान करता है। इसे जन जन तक पहुंचाएं। ऊखीमठ ब्लॉक के ग्राम रांसी के प्राचीन राकेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित योग शिविर में लोगों को योगाभ्यास कराया गया। कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रकृति की गोद में योग के अनुभव को जागरूकता व आध्यात्मिक शांति के रूप में स्थापित करना है। कार्यक्रम आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ सुनित कुमार की देख-रेख में संपंन हुआ।
लोगों को योगाभ्यास की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। ग्रामीणों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह आयोजन न केवल शरीर को स्फूर्तिदायक ऊर्जा देने वाला रहा, बल्कि मानसिक शांति और सामूहिक एकांत का प्रतीक भी बना। निर्वतमान ग्राम प्रधान कुन्ती देवी की अगुवाई में गांव के नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर योग अनुदेशक सर्वेश तिवारी, अनुसेवक गोविंद तिवारी, पंचकर्म सहायक नितिन सेमवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।