Uttar Pradesh CM Provides Financial Aid to Family of Deceased Village Head सीएम योगी ने दिया आर्थिक संबल, कृतज्ञ हुए पूर्व प्रधान के परिजन, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsUttar Pradesh CM Provides Financial Aid to Family of Deceased Village Head

सीएम योगी ने दिया आर्थिक संबल, कृतज्ञ हुए पूर्व प्रधान के परिजन

Gorakhpur News - गोरखपुर के ग्राम नयनसर के पूर्व प्रधान नागेंद्र चौधरी का निधन 8 मई को हुआ। उनके परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिली। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मानवीय संवेदना के तहत यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 23 May 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी ने दिया आर्थिक संबल, कृतज्ञ हुए पूर्व प्रधान के परिजन

गोरखपुर, निज संवाददाता। पीपीगंज क्षेत्र के ग्राम नयनसर के पूर्व प्रधान नागेंद्र चौधरी के निधन के बाद उनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। स्व. चौधरी का निधन 8 मई को लंबी बीमारी के चलते हुआ था, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब इस परिस्थिति की जानकारी हुई तो उन्होंने मानवीय संवेदना के तहत परिजनों को आर्थिक संबल देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम गुरुवार को नयनसर गांव पहुंची और स्व. चौधरी की पत्नी को पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा।

सहायता प्राप्त कर परिवार भावुक हो उठा और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाराज जी की मदद ने हमें संभाल लिया, वरना हम टूट चुके थे। नागेंद्र चौधरी एक सामाजिक व्यक्ति थे और अपने कार्यकाल में गांव की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता और त्वरित सहायता से पीड़ित परिवार को राहत मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।