ओवरलोड वाहनों और अनाधिकृत डीजे पर कार्रवाई, 2.40 लाख का जुर्माना
Sultanpur News - दोस्तपुर थाना क्षेत्र में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंद कुमार ने ओवरलोड गाड़ियों और बिना अनुमति चलने वाले डीजे पर कार्रवाई की। उन्होंने 2.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और कई वाहनों को जब्त किया।...

दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में बीती रात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंद कुमार ने ओवरलोड गाड़ियों और अनाधिकृत रूप से संचालित डीजे पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एआरटीओ ने 2.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए संबंधित वाहनों को दोस्तपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एआरटीओ नंद कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कई ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा गया। ये वाहन क्षमता से अधिक सवारियां ढ़ो रहे थे। जिससे सड़क सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा था। इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे डीजे भी जब्त किए गए, जो बिना किसी वैध अनुमति के चलाए जा रहे थे। एआरटीओ ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध परिवहन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें। इस कार्रवाई में सिपाही राघवेंद्र प्रताप सिंह और चालक आलोक उपाध्याय भी एआरटीओ नंद कुमार के साथ शामिल रहे। दोस्तपुर पुलिस ने जब्त किए गए वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।