अंतर विभागीय खेल में अभय ने जीता कैरम का खिताब
धनबाद रेलवे अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कैरम में अभय कुमार और लड़कियों के 14-18 आयुवर्ग में जहसीन अजीज विजेता रहे। टेबल टेनिस में पप्पू सिंह और नूतन टोपनो ने मिश्रित युगल में जीत...

धनबाद रेलवे अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कैरम स्पर्धा में अभय कुमार विजेता रहे। वहीं लड़कियों के 14-18 आयुवर्ग में जहसीन अजीज चैंपियन रहीं। टेबल टेनिस के मिश्रित युगल स्पर्धा में पप्पू सिंह और नूतन टोपनो विजेता तथा अभिषेक और सुनीला उपविजेता रहे। गुरुवार को खेले गए पुरुष विभागीय मैच (एकल) के बैडमिंटन इवेंट में संजीव सोरेन विजेता रहे। युगल स्पर्धा में इलेक्ट्रीक (ओपी) विभाग के मुकुंद कुमार और संजीव सोरेन विजेता रहे। महिला युगल बैडमिंटन स्पर्धा में इलेक्ट्रिक (ओपी) की ज्योति कुमारी और नलिनी सिन्हा विजेता रही। मौके पर खेल अधिकारी सह सीनियर डीओएम धीरज कुमार, मुनेश्वर सिंह, रतन कुमार, आमिर हाशमी, आशुतोष कुमार, अभिषेक मोइत्रा, गजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, पप्पू सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।