Dhanbad Railway Inter-Departmental Sports Abhay Kumar and Jahseen Aziz Shine अंतर विभागीय खेल में अभय ने जीता कैरम का खिताब, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Railway Inter-Departmental Sports Abhay Kumar and Jahseen Aziz Shine

अंतर विभागीय खेल में अभय ने जीता कैरम का खिताब

धनबाद रेलवे अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कैरम में अभय कुमार और लड़कियों के 14-18 आयुवर्ग में जहसीन अजीज विजेता रहे। टेबल टेनिस में पप्पू सिंह और नूतन टोपनो ने मिश्रित युगल में जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 23 May 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
अंतर विभागीय खेल में अभय ने जीता कैरम का खिताब

धनबाद रेलवे अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कैरम स्पर्धा में अभय कुमार विजेता रहे। वहीं लड़कियों के 14-18 आयुवर्ग में जहसीन अजीज चैंपियन रहीं। टेबल टेनिस के मिश्रित युगल स्पर्धा में पप्पू सिंह और नूतन टोपनो विजेता तथा अभिषेक और सुनीला उपविजेता रहे। गुरुवार को खेले गए पुरुष विभागीय मैच (एकल) के बैडमिंटन इवेंट में संजीव सोरेन विजेता रहे। युगल स्पर्धा में इलेक्ट्रीक (ओपी) विभाग के मुकुंद कुमार और संजीव सोरेन विजेता रहे। महिला युगल बैडमिंटन स्पर्धा में इलेक्ट्रिक (ओपी) की ज्योति कुमारी और नलिनी सिन्हा विजेता रही। मौके पर खेल अधिकारी सह सीनियर डीओएम धीरज कुमार, मुनेश्वर सिंह, रतन कुमार, आमिर हाशमी, आशुतोष कुमार, अभिषेक मोइत्रा, गजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, पप्पू सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।