Yoga Festival Celebrated on International Yoga Day in Narayanbagad नारायणबगड़ में योग महोत्सव का आयोजन , Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsYoga Festival Celebrated on International Yoga Day in Narayanbagad

नारायणबगड़ में योग महोत्सव का आयोजन

नारायणबगड़ विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को योग दिवस के अवसर पर 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' थीम पर योग महोत्सव आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम थराली, बीडीओ नारायणबगड़, और स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीFri, 23 May 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
नारायणबगड़ में योग महोत्सव का आयोजन

नारायणबगड़ विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को योग दिवस के अवसर पर एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर योग महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम थराली, बीडीओ नारायणबगड़, बीईओ समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे। शुक्रवार को योग दिवस की अवसर पर सरकार के कार्यक्रम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ के मैदान में योग महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें योग अनुदेशकों द्वारा जीवन में निरोग रहने के लिए अनेक प्रकार के योगासनों का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. प्रीति वर्मा ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग अत्यंत आवश्यक है।

इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में योग करना और भी आवश्यक हो जाता है। इसके अलावा अनेक प्रकार की जानकारियां योग एवं आयुर्वेदिक के संबंध में चिकित्सकों के द्वारा दी गई। अवसर पर एसडीएम थराली पंकज भट्ट, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह असवाल, खंड शिक्षा अधिकारी अनीनाथ कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. गौरव डिमरी,डॉ. दीप्ति नेगी, ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, एडीओ पंचायत अंकित भट्ट, प्रधानाचार्य गंगा सिंह नेगी, समाज कल्याण अधिकारी रोशनी रावत, दर्शन भण्डारी, धीरेन्द्र सिंह, अनुसूया प्रसाद समेत विभिन्न विभागों से बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।