जुमे की नमाज में तैनात रहा पुलिस बल
Hapur News - प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ किया मस्जिदों का निरीक्षण सुबह से ही मस्जिदों के बाहर तैनात रही। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मुस्लिम समुदाय के लो

कोतवाली पुलिस जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही मस्जिदों के बाहर तैनात रही। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से वार्ता कर उनका हाल जाना। वहीं सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर दिन भर पुलिस बल मस्जिदों के बाहर तैनात रहा। मिश्रित आबादी वाले इलाके में पैदल गश्त कर हर स्थिति का जायजा लिया। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों से वार्ता कर उनका हाल जाना। पैदल गश्त मोहल्ला गढ़ी से शुरू करके सद्दीकपुरा, प्रहलादनगर, अल्वी नगर से होता हुआ कोतवाली आकर समाप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर विवादित टिप्पणी करके माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन पुलिस दिन रात सोशल मीडिया पर अपनी निगाह बनाए रखे हुए है। जिससे माहौल खराब न हो सके। किसी ने भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।