छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स, मेहंदी का प्रशिक्षण दिया
Hapur News - -एबीवीपी का छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर जारीमें छात्राओं के लिए छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर जारी है। शिविर के तीसरे दिन अहिल्याबाई होल्कर के जीवन के सं

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ की तरफ से इंद्रप्रस्थ कॉलेज में छात्राओं के लिए छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर जारी है। शिविर के तीसरे दिन अहिल्याबाई होल्कर के जीवन के संबंध में बताया गया। अतिथि मेरठ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष एबीवीपी डॉ घनश्याम वत्स एवं इंद्रप्रस्थ कॉलेज की प्रोफेसर डॉ विनीता शर्मा रहीं। प्रांत अध्यक्ष एबीवीपी डॉ घनश्याम वत्स ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन के संबंध में बताकर शिविर में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रेरित किया। शिविर के तीसरे दिन छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स, मेहंदी का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर सीखा। एबीवीपी प्रांत अध्यक्ष डॉ घनश्याम वत्स, डॉ विनीता, डॉ अंशु शर्मा, डॉ सलोनी जिला संगठन मंत्री, सागर शर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आकाश शर्मा, जिला सोशल मीडिया संयोजक आदित्य अग्रवाल, आरती, भारती, अंजलि मिश्रा, संदीप कुमार और अंजलि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।