एमजी रोड का निरीक्षण करके समस्याओं का जायजा लिया
गुरुग्राम के नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने एमजी रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों की आवागमन में आ रही समस्याओं का जायजा लिया और फुटपाथ, सफाई, स्ट्रीट लाइट्स, जल निकासी, अतिक्रमण तथा यातायात से...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने एमजी रोड का निरीक्षण किया। लोगों को रोजाना आवागमन में आ रही समस्याओं का जायजा लिया। मौके पर चल रहे कार्यों को देखा। आयुक्त ने एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन और सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से लेकर एमजी रोड मेट्रो स्टेशन तक का निरीक्षण किया। उन्होंने फुटपाथ, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स, जल निकासी व्यवस्था, अतिक्रमण और यातायात से जुड़ी समस्याओं को इस दौरान देखा। उन्होंने अधिकारियों को इस रोड पर बेहतर साफ-सफाई करने के आदेश जारी किए। उन्हें बोला कि धरातल पर उतरकर वास्तविकता का पता चलता है। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, नगर निगम के पार्षद कुणाल यादव, जेडटीओ राजेश यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई व हर्ष चावला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।