गोदरेज समिट सोसाइटी की सरंचनात्मक जांच से अधिकारी संतुष्ट
- बिल्डर ने सेक्टर-104 स्थित इस सोसाइटी की सरंचनात्मक जांच को आईआईटी, दिल्ली से करवाया हुआ था

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-104 स्थित गोदरेज समिट सोसाइटी की सरंचनात्मक जांच को दोबारा नहीं करवाया जाएगा। शुक्रवार शाम को जिला उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आईआईटी, दिल्ली की तरफ से इस सोसाइटी की सरंचनात्मक जांच को उपयुक्त पाया है। आईआईटी, दिल्ली की सरचंनात्मक जांच के आधार पर बिल्डर की तरफ से इस सोसाइटी में बालकनी और फ्लैट की मरम्मत करवाई जा रही है। इस जांच रिपोर्ट से सोसाइटी का एक निवासी संतुष्ट नहीं था। ऐसे में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अलावा हरियाणा सरकार के कई विभागों में इस सिलसिले में शिकायत दी हुई थी। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर जिला उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।
इसमें अतिरिक्त उपायुक्त जग निवास, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधीक्षक अभियंता प्रवीण चौधरी, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया के अलावा पुलिस विभाग से अधिकारी मौजूद थे। इसमें डीटीपीई ने रिपोर्ट रखी। जिला उपायुक्त को बताया गया कि आईआईटी, दिल्ली की तरफ से इस सोसाइटी की सरचंनात्मक जांच की है। जांच के बाद मरम्मत के सुझाव दिए हैं। इसके आधार पर बिल्डर की तरफ से मरम्मत की जा रही है। शिकायतकर्ता की तरफ से इस सरंचनात्मक जांच पर सवाल उठाते हुए इसकी दोबारा जांच करवाने का आग्रह किया है। जिला उपायुक्त ने पूरे मामले की जानकारी हासिल करने के बाद आदेश जारी किए कि सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी की जांच आईआईटी, दिल्ली से करवाई गई थी। आईआईटी, दिल्ली की जांच रिपोर्ट पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं। उन्होंने इस रिपोर्ट के आधार पर मरम्मत कार्य को जल्द पूरा करवाने के आदेश जारी किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।