श्री श्याम मंदिर में अचला एकादशी पर बाबा शृंगार कर उतारी आरती
रांची के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शुक्रवार को अचला एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने भगवान का पूजन और दर्शन किया। संध्या शृंगार और संकीर्तन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। अग्रसेन...

रांची, वरीय संवाददाता। हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में शुक्रवार को अचला एकादशी के अवसर पर भक्तों ने प्रभु का पूजन और दर्शन किया। सुबह के प्रातः कालीन शृंगार के बाद आरती 8:30 बजे हुई। 12:15 बजे की विश्राम आरती के बाद 12:30 बजे मंदिर के पट लगा दिए गए। दोपहर के विश्राम के बाद बाबा श्याम का द्वितीय अनुपम संध्या शृंगार किया गया। रात के दौरान एकादशी संकीर्तन सुरेश सरावगी के नेतृत्व में शुरू हुआ। अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर फल, पेड़ा, मेवा और रबड़ी का भोग लगाया गया। एकादशी संकीर्तन में भोग लगने के बाद मंदिर में आए सभी दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरित किए गए।
देर रात्रि आरती के साथ एकादशी संकीर्तन का समापन किया गया। कार्यक्रम में विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, श्यामसुंदर शर्मा, पंकज गाड़ोदिया, अनिल नारनौली समेत अन्य उपस्थित थे। श्री श्याम मंदिर भी भक्त उमड़े अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में भी अचला एकादशी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भक्तों ने मंदिर में आकर भगवान का दर्शन और पूजन किया। प्रभु को नवीन वस्त्र व आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के पुष्पों से शृंगार किया गया। रात नौ बजे के बाद संगीतमय संकीर्तन आरंभ कर भजनों की प्रस्तुति की गई। इसके समापन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रमेश सारस्वत, ओम जोशी, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनीयां, विकाश पाडिया, ज्ञानप्रकाश बगला, प्रियांश पोद्दार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।