बकरीद औऱ कांवड़ यात्रा से पहले संवेदनशील स्थानों का करें भ्रमण
Hapur News - विवेचनाओं का निस्तारण कर अपराधियों पर करें कार्रवाई विवेचनाओं का निस्तारण कर अपराधियों पर करें कार्रवाईविवेचनाओं का निस्तारण कर अपराधियों पर करें कार्

मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने निर्देश दिए कि आगामी बकरीद और कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया जाए। विवेचनाओं का गुणवक्ता के अनुसार निस्तारण कर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। विवेचना के दौरान फर्जी साबित हो रहे मुकदमों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ तेजी से की जाए और नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए। डीआईजी जोन के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा व कांवड यात्रा पर कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानो का भौतिक निरीक्षण और भ्रमण किया जाए।
ताकि कानून व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो। बकरीद के तुरन्त बाद कांवड़ की तैयारियां शुरु कर दी जाए और शिवालयों का भ्रमण किया जाए। धर्म गुरूओं और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की जाए। महिला संबंधी अपराधो में बरामदगी तेजी से की जाए। नाबालिग बच्चो की बरामदगी के लिए सीओ के निर्देशन मे टीम का गठन किया जाए। दहेज हत्या, बलात्कार, पॉक्सो एवं एससी/एसटी एक्ट के अभियोगो में शीघ्र साक्ष्य संकलन कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। एडिशनल एसपी इन अभियोगो की नियमित समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी अभियुक्त पर 4 या उससे अधिक मुकदमें दर्ज हैं तो उनकी हिस्ट्रीशिट खुलवाई जाए। आपरेशन पहचान के तहत तेजी से कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।