गोद लेने की प्रक्रिया के पहले ही नाबालिग को ले भागे, केस दर्ज
रांची में सच्चिदानंद खलखो और उनकी पत्नी के खिलाफ नाबालिग को गोद लेने की प्रक्रिया से पहले भाग जाने का केस दर्ज किया गया है। यह मामला फरवरी 2024 का है, जिसमें दंपती ने नाबालिग को गोद लेने का आवेदन दिया...

रांची, वरीय संवाददाता। कोतवाली थाना में शुक्रवार को पुरानी रांची में रहने वाले सच्चिदानंद खलखो और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दर्ज केस में दंपती पर दत्तक संतान कानून में गोद लेने की प्रक्रिया से पूर्व ही नाबालिग को लेकर भाग जाने का आरोप है। यह मामला वर्ष 2024 के फरवरी माह का है। मामले में सीडब्ल्यूसी के चंदन कुमार गिरि की लिखित शिकायत पर जेजे बोर्ड द्वारा आवेदन अग्रसारित किए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया कि नामजद दंपती ने नाबालिग को गोद लेने को लेकर आवेदन दिया था। इसके बाद प्रक्रिया चल ही रही थी कि दोनों नाबालिग को ले भागे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।