चक्रधरपुर के कोटसोना में बिजली बहाल नहीं होने से ग्रामीण परेशान,बैठक कर जताई नाराजगी
चक्रधरपुर के कोटसोना गांव में बिजली की सुविधा नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने बैठक में नाराजगी जताई और बिजली कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया। 25 वर्षों के बावजूद गांव में बिजली नहीं...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र होयोहातु पंचायत के कोटसोना गांव में बिजली सुविधा बहाल नहीं होने से स्थानीय ग्रामीण परेशान है।इसे लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठककर नाराजगी जताई। साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर बिजली कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के 25 साल होने के बावजूद अब तक गांव में बिजली नहीं पहुंची है,जो चिंतनीय है। विभागीय अनदेखी के कारण ग्रामीण ढिबरी युग में जीने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि गांव पहाड़ों पर बसा होने के कारण हमेशा जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है।बिजली
नहीं रहने के कारण शाम होते ही गांव में डर सा माहौल उत्पन हो जाता है,साथ ही बिजली नहीं रहने की वजह से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। वहीं मोबाइल चार्ज करने के लिए लंबी दूरी तय कर दूसरे गांव जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली बहाल करने को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों का अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में कई बार बैठक भी हो चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं देना चाहते हैं। इसलिए अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अगर जल्द ही गांव में बिजली बाहर नहीं होती है तो ग्रामीण एक जुटता के साथ बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे। जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की भी होगी।इस मौके पर गांव के बहादुर लोहार, श्याम सामड, रमेश हेंब्रम, सोंगा हेंब्रम,कानूराम लोहार,श्याम सामड के अलावे स्थानीय महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।