Legal Awareness Camp Organized by District Legal Services Authority in GGIIC Ghanasali शिविर में बाल विवाह व बाल श्रम की जानकारी दी, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsLegal Awareness Camp Organized by District Legal Services Authority in GGIIC Ghanasali

शिविर में बाल विवाह व बाल श्रम की जानकारी दी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जीजीआईसी घनसाली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम, विधिक अधिकारों, विकलांग पेंशन और मानव तस्करी से संबंधित जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 23 May 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में बाल विवाह व बाल श्रम की जानकारी दी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शुक्रवार को जीजीआईसी घनसाली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्राधिकरण के सचिव जज आलोक राम त्रिपाठी ने बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम, बच्चों के विधिकअधिकार, समाज कल्याण विभाग के द्वारा विकलांग व्यक्तियों को मिलने वाली पेंशन तथा अन्य लाभों की विस्तृत जानकारी दी। अवैध मानव तस्करी से सबंधित वाणिज्यिक यौन शोषण से पीड़ित व्यक्तियों को विधिक सहायता योजना 2015 की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान की विस्तृत जानकारी दी। प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां ने नालासा हेल्पलाइन नम्बर 15100 की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत राह वीर बनकर दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करके जीवन बचाने के लिए योजना की जानकारी दी गई।

जिसमें राह वीर को मिलने वाली आर्थिक योजना को लेकर भी बताया गया। अपील कर कहा कि राहवीर बनकर घायलों का जीवन बचाया जा सकता है। शिविर में नालसा थीम सांग एक मुट्ठी आसमान भी चलाया गया। शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रमिला रौथाण नेगी, शिक्षिका रेखा डंगवाल, कुमारी स्वाति सिंह, मीनाक्षी टम्टा, पूनम, बबीता पुरोहित सहित छात्रायें मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।