यूपी के इस जिले के गोल्फ ग्राउंड में है पहाड़ियां, तालाब, जंगल और नदी
यूपी के इस जिले का गोल्फ ग्राउंड जल्द ही अन्तरराष्ट्रीय पटल पर पहचान बनाने वाला है। यहां पहाड़ियां, तालाब, जंगल और नदी प्राकृतिक रूप से मौजूद हैं

जिले की 11वीं वाहिनी पीएसी का गोल्फ ग्राउंड देश-विदेश के गोल्फरों को सदैव ही अपनी ओर आकर्षित करता है। करीब 250 एकड़ के विस्तृत भू-भाग पर फैले इस गोल्फ कोर्स को कुदरत ने अपने हाथों से संवारा है। इसके चप्पे-चप्पे पर एक से बढ़कर एक प्राकृतिक विशेषताएं मौजूद हैं। गोल्फ खेल में पड़ने वाली बाधाएं, तालाब, नदी, जंगल, छोटे पहाड़ यहां उपजाए नहीं गए हैं। बल्कि यह सब पहले से ही प्राकृतिक रूप से मौजूद हैं। इस गोल्फ कोर्स मैदान पर 18 होल ओर 71 पर हैं। इतने होल के गोल्फ कोर्स देश में गिन चुने ही हैं। जिसके चलते इसे संपूर्ण गोल्फ कोर्स का दर्जा प्राप्त है। इस गोल्फ कोर्स पर हर वर्ष फरवरी या मार्च माह में उत्तर प्रदेश ओपेन गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में पुलिस, पीएसी, अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी व पेशेवर खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं।
इस गोल्फ मैदान को लेकर माना जाता है कि यह सिर्फ पुलिस का है, जबकि ऐसा है नहीं। पुलिस, पीएसी, अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी, पेशेवर खिलाड़ी और कोई भी आम व्यक्ति इसकी सदस्यता लेकर यहां अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकता है। सीतापुर गोल्फ क्लब की सदस्यता लेने के लिए जरूरी है कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हो और अपराधिक प्रवृत्ति का न हो। इस मैदान के प्राकृतिक वातावरण को संरक्षित रखने के लिए सिंचाई के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। गोल्फ के खिलाड़ियों को खेल की तकनीकी जानकारी देने के लिए कांस्टेबिल गया प्रसाद निषाद की कोच के रूप में तैनाती हैं। कैडी की भूमिका के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीणों को यहां पर रखा गया है, जिन्हें प्रत्येक गेम के हिसाब से 120 रुपए का भुगतान किया जाता है। वर्ष 1999 में शुरू हुए इस गोल्फ क्लब में वर्तमान में 32 से अधिक सदस्य हैं। अभी हाल ही में सीतापुर के गोल्फ कोर्स का संबद्धीकरण लखनऊ के सुशांत गोल्फ कोर्स, लखनऊ गोल्फ कोर्स और रामपुर जिले के सीआरपीएफ गोल्फ कोर्स से किया गया है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब सीतापुर गोल्फ क्लब के सदस्य इन गोल्फ के मैदानों पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के खेल सकते हैं।
यह है सदस्यता शुल्क, मिलती सुविधाएं
गोल्फ ट्रेनर कांस्टेबिल गया प्रसाद निषाद ने बताया कि सीतापुर गोल्फ क्लब की सदस्यता लेने के लिए पुलिस, पीएसी व अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों व जवानों के लिए 5,000 रुपए आजीवन सदस्यता शुल्क के साथ ही 200 रुपए मासिक ग्रीन शुल्क लिया जाता है। अन्य विभागों के सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 50,000 रु. आजीवन सदस्यता शुल्क और 500 रु. मासिक ग्रीन तथा पेशेवर खिलाड़ियों व अन्य लोगों से एक लाख रुपए आजीवन सदस्यता शुल्क और 1,000 रुपए मासिक ग्रीन शुल्क लिया जाता है। ग्रीन शुल्क गोल्फ ग्राउंड के रखरखाव के लिए जमा होता है। इस गोल्फ क्लब के सदस्यों को अपने खेल को सुधारने के लिए प्रशिक्षक की सेवाएं तो मिलती ही हैं, साथ ही यहां पर अपनी गोल्फ किट रखने के लिए लॉकर की सुविधा भी दी जाती है। इसके अलावा क्लब के सदस्यों को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए गोल्फ ग्राउंड को बेहद रियाअती दर पर भी उपलब्ध कराया जाता है।
अन्तरराष्ट्रीय पटल पर चमकेगा
इस गोल्फ ग्राउंड पर और भी सुविधाएं बढ़ाने को लेकर 11वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट रवि कुमार ने एक कार्य योजना तैयार की है। कमांडेंट रवि कुमार एक शानदार गोल्फर भी हैं। इस योजना के फलीभूत होने पर यह गोल्फ ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। कमांडेंट रवि कुमार ने बताया कि अब इस गोल्फ क्लब को नोएडा के गोल्फ क्लब से भी संबद्ध कराने को लेकर पत्राचार किया जा रहा है। गोल्फ ग्राउंड को और बेहतर बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी क्लब में सदस्यों की संख्या बढ़ाने एवं ग्राउंड पर और बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर काम कर रही है। इसके अलावा यहां पर बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल और रेस्टोरेंट जैसी व्यवस्थाएं किए जाने की योजना पर भी काम चल रहा है। साथ ही यहां पर स्कूली बच्चों को समर कैंप और विंटर कैंप के माध्यम से गोल्फ एवं दूसरे खेलों की तकनीकी जानकारी देकर उनका अभ्यास भी कराने की योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।