नेपाल सीमा पर संदिग्ध युवक पकड़ा गया
Bahraich News - मिहीपुरवा (बहराइच) में एसएसबी के जवानों ने रमपुरवा गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है और वह बिना कारण सीमा क्षेत्र में घूम रहा था। उसकी संकोची गतिविधियों के चलते जवानों...

मिहीपुरवा (बहराइच)। सुजौली थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव स्थित भारत-नेपाल सीमा के पिलर नंबर 76 के पास सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष के बीच है। वह बिना किसी ठोस कारण के सीमा क्षेत्र में घूम रहा था। जवानों ने जब उससे पूछताछ की, तो वह असहज और संकोची दिखाई दिया, जिससे उसकी गतिविधियों पर संदेह गहरा गया। इसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण एसएसबी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और थाना सुजौली के हवाले कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।