Border Security Force Arrests Suspicious Person Near India-Nepal Border नेपाल सीमा पर संदिग्ध युवक पकड़ा गया, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBorder Security Force Arrests Suspicious Person Near India-Nepal Border

नेपाल सीमा पर संदिग्ध युवक पकड़ा गया

Bahraich News - मिहीपुरवा (बहराइच) में एसएसबी के जवानों ने रमपुरवा गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है और वह बिना कारण सीमा क्षेत्र में घूम रहा था। उसकी संकोची गतिविधियों के चलते जवानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 23 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
नेपाल सीमा पर संदिग्ध युवक पकड़ा गया

मिहीपुरवा (बहराइच)। सुजौली थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव स्थित भारत-नेपाल सीमा के पिलर नंबर 76 के पास सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष के बीच है। वह बिना किसी ठोस कारण के सीमा क्षेत्र में घूम रहा था। जवानों ने जब उससे पूछताछ की, तो वह असहज और संकोची दिखाई दिया, जिससे उसकी गतिविधियों पर संदेह गहरा गया। इसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण एसएसबी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और थाना सुजौली के हवाले कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।